Muzaffarpur

May 06 2023, 10:25

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया मोतिहारी का यह गांव, एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत

मोतिहारी : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले के फेनहारा प्रखंड के इजोरबारा गांव की आज सुबह की शुरुआत गोलियों की तड़तड़ाहट से शुरु हुई। इस घटना में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार आज अहले सुबह सुमो सवार अपराधियों ने एक स्कॉर्पियो पर अंधाधुंध फायरिंग किया। अपराधियों द्वारा तकरीबन 20 से 25 राउंड फायरिंग की गई। जिसमे स्कॉर्पियो पर सवावर शिवहर जिला के लक्ष्मीनिया निवासी ओम प्रकाश सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को लेकर मोतिहारी के लिए हुई रवाना। स्कॉर्पियो में ओम प्रकाश के अलाव उसका ड्राइवर था। हालांकि ड्राइबर बाल बाल बचा गया।  

घटना के बाद से इलाके में दहशत व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

संतोष तिवारी की रिपोर्ट

Muzaffarpur

May 05 2023, 11:00

बीजेपी का सीएम पर हमला, कहा नीतीश कुमार समाज में डाल रहे हैं फूट

मुजफ्फरपुर : बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाति जनगणना के नाम पर समाज में फूट डालने का काम कर रहे है। 

दरअसल आज मुजफ्फरपुर में सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्यकार स्व सुरेश अचल की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार के पूर्व डिप्टी CM सीएम तार किशोर प्रसाद, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल, पूर्व मंत्री अजीत कुमार, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा सहित कई नेता शामिल हुए। सभी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।   

इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और BJP की केंद्रीय कमिटी में शामिल संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा सीएम नीतीश कुमार उद्देश्य जातीय जनगणना के आड़ में पूरे समाज में वैमनष्यता फैलाकर राज करना है। जिसपर अब कोर्ट ने रोक लगाया है। इससे सीएम नीतीश की जातीय जनगणना कराया जाने की नियति जगजाहिर हो गई है। सीएम नीतीश ने सूबे में जातीय उन्माद को फैलाएं जाने के उद्देश्य से जातीय जनगणना को करवा रहे थे।

वे बिहार में जातीय गणना की आड़ में हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के बीच में लड़ाई करवाने का काम करते हैं और इसके साथ ही दोनो समुदाय के बीच में खाई पैदा करने में लगे हुए हैं और यह अब सामने आ गया है।  

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 05 2023, 10:13

मुजफ्फरपुर में चाय दुकानदार की हत्या, लीची बगान मे इस हाल मे मिली लाश

मुजफ्फरपुर : जिले के न्यू मार्केट बोचहाँ लीची बगान मे मठ मझौली गांव के छेदी महतो के 50 वर्षीय पुत्र बच्चे लाल महतो की हत्या कर शव को लीची बगान मे अपराधियो ने फेक दिया।मृतक चाय दुकान चला कर परिवार का परवरिश करता था।

मृतक के पुत्र विकास कुमार ने बताया की उसके पिता को अपराधियो द्वारा रड,बेल्ट से मार कर हत्या कर दिया गया है।वही घटना स्थल से सिर्फ मोबाइल बरामद किया गया है।घटना के पीछे स्मैकियर गिरोह पर शंका जाहिर किया गया है।

थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि मामल हत्या का प्रतित हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है। इसके साथ ही जांच व कार्यवाई शुरू कर दी गई है।

वहीं लोगो ने बताया कि लगातार लीची बगान मे हत्या का शिलशिला जारी है। जबकि बागान बोचहाँ थाना से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। बाबजूद अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है।

इधर घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 04 2023, 20:03

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार को किया चैलेंज, कहा-हिम्मत है तो बाबा बागेश्वर को गिरफ्तार करके देखें

मुजफ्फरपुर : बाबा बागेश्वर के बिहार में कार्यक्रम को लेकर सियासत गरम है। प्रदेश की महागठबंधन सरकार में शामिल दलों द्वारा उनके कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा है। वहीं बीजेपी इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है। इसी बीच बीजेपी के फायर ब्रिगेड व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तीखा हमला बोला है। 

आज मुजफ्फरपुर में गिरिराज सिहं ने कहा कि गाँधी मैदान में बाबा बागेश्वर को कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं देना राज्य सरकार की नियत को साफ दर्शाता है। 

उन्होंने नीतीश सरकार को ललकारते हुए कहा कि हिम्मत तो बाबा बागेश्वर को गिरफ्तार करके देखे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार की हालत विनाश काले विपरीत बुद्ध वाली हो गई है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 04 2023, 18:54

क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने जक्ष ग्रेविटी एग्रों एण्ड इनर्जी के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस का किया निरीक्षण, उत्पादन तकनीक को जाना

मुजफ्फरपुर : खरौनाडीह, कुढ़नी में क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने जक्ष ग्रेविटी एग्रों एण्ड इनर्जी के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस का निरीक्षण किया। यह फर्म कृषि क्षेत्र में हरित व्यवहार को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। 

कार्बन क्रेडिट सटिर्फिकेट प्राप्त कर स्वंय और कई लोगों को आर्थिक रूप से लाभांवित भी कर रही है। मुख्य रूप से यह विशेष प्रकार के मशरूम उत्पादन के साथ-साथ मार्केटिंग भी करती है। जैविक कंपोस्ट और अवशेष के माध्यम से खेती को बढ़ावा देने की काम करती है। 

वेस्ट गुलाब के रस से विभिन्न प्रकार के बाई प्रोडक्ट बनाने का कार्य करती है। प्लास्टिक, पराली का सदुपयोग कर वैकल्पिक ईंधन में बदलने का कार्य करने में यह कंपनी जिले में अग्रणी है।  

जिला पदाधिकारी ने मशरूम, गुलाब और उनके उत्पादन तकनीक को जाना। जीविका डीपीएम, डीडीएम नाबार्ड तथा पीडी आत्मा को उन्होंने अपने अधीनस्थ कलस्टर एवं समूह को मोटिवेट कर इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। उक्त कार्य में यह फर्म प्रशिक्षण देने का कार्य करेगी। साथ ही लागत, मुनाफा और इसके सोशल व्यवहार परिवर्तन के संबंध में भी लोगों को बतायेगें। 

डीपीएम जीविका ने बताया की बोचहां प्रखंड से प्रशिक्षण और समूह निर्माण कार्य की शुरूआत की जायेगी। इस मौके पर डीडीसी, जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल पश्चिमी श्री ब्रजेश कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार, डीडीएम नाबार्ड, डीपीएम जीविका उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 04 2023, 17:02

बिहार में पिछले 10 साल में सिर्फ 13 प्रतिशत धान और 1 प्रतिशत गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा है, इसलिए पंजाब का किसान अमीर है और बिहार का गरीब: प्रशांत किशोर


जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार के किसानों की बदहाली पर कहा कि बिहार में किसानों की एक बड़ी समस्या ये है

कि किसानों को उनकी फ़सलों का सही दाम नहीं मिल रहा है। बिहार सरकार ने पिछले 10 साल में सिर्फ 13 प्रतिशत धान और 1 प्रतिशत गेहूं ही समर्थन मूल्य पर खरीदा है।

बिहार के लोग बात करते हैं कि पंजाब के किसान बहुत धनी है, पिछले 10 साल में पंजाब में 70 प्रतिशत से ज़्यादा गेहूं और धान समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है। बिहार में दूसरी फसलों के लिए समर्थन मूल्य पर ख़रीदने की कोई व्यवस्था नहीं है।

इसका आर्थिक आंकलन करने पर पता चलता है कि बिहार के किसानों को उनके फसलों का सही दाम नहीं मिलने की वजह से 20 से 25 हज़ार करोड़ रुपए का नुक़सान हो रहा है।

आज के समय में बिहार में धान की फसल की बात करें तो धान का समर्थन मूल्य है, 2 हज़ार 50 रुपए लेकिन किसानों ने 12 सौ से 15 सौ रुपए में बेचा हैं यही वजह है कि पंजाब का किसान अमीर और बिहार का गरीब है।

Muzaffarpur

May 04 2023, 16:13

दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक की मौत कई घायल

मुजफ्फरपुर : खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है। जहां जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के शिवदाहा तिरसठ में देर रात एक शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। 

मारपीट इतना ज्यादा बढ़ गया की एक व्यक्ति काफी जख्मी हो गया जिसको आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी।  

हालाकि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की और कई लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।  

जानकारी के अनुसार इस घटना में एक 42 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल बताए गए है। घटना में मृतक की पहचान शिवदाहा गांव निवासी महेन्द्र यादव के 42 वर्षीय बबलू यादव के रूप में हुई है।  

घटना के बाद गांव में स्थिति नियंत्रण को लेकर गायघाट और बेनीबाद ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 04 2023, 14:55

मुजफ्फरपुर समाहरणालय गेट पर जीविका का खुला नीरा स्प्लैश नाम से नीरा और जूस सेंटर, मिलेंगे नीरा से जुड़े सभी उत्पाद

मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना जीविका के तत्वाधान में गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नीरा स्प्लैश नाम से नीरा और जूस कॉर्नर का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रणव कुमार, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, मुजफ्फरपुर पूर्वी के पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश और मुजफ्फरपुर पश्चिमी के अनुमंडलाधिकारी ब्रजेश कुमार के साथ ही एक्साइज सुपरिटेंडेंट संजय राय, डीडीएम नाबार्ड जूही प्रवासिनी और डीपीएम जीविका अनिशा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।

कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार के समीप खुले इस नीरा काउंटर पर नीरा से बने सभी तरह की मिठाइयां, कुल्फी, गुलाब जामुन और सभी फलों का रस, कोल्डड्रिंक, समोसा के साथ ही लस्सी और चाय कॉफी भी ग्राहकों को पीने के लिए उपलब्ध रहेगा। 

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका द्वारा एक अच्छा प्रयास किया जा रहा है, और नीरा के साथ ही जूस कॉर्नर की शुरुआत एक अच्छी पहल है ।इससे उधमिता को भी बढ़ावा मिलेगा।

वही समाहरणालय परिसर में आने वाले लोग नीरा और नीरा से जुड़े उत्पादों की खरीद कर सकते हैं। इस अवसर पर नीरा स्प्लैश के उद्घाटन के बाद मधुबनी पेंटिंग और पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों को विदा किया गया। 

उद्घाटन सत्र के दौरान दुकान पर काफी लोगों की भीड़ दिखी। जो नीरा काउंटर खुलने से काफी खुश दिखे। जीविका द्वारा समूह से जुड़ी दो दीदियों मधुमिता देवी और संगीता देवी को ऋण देकर यह नीरा का काउंटर खुलवाया गया है। जिससे एक नया रोजगार का अवसर भी उत्पन्न हुआ है। जीविका द्वारा यह एक नया स्टार्टअप है ।जिसमें समोसा, पेटीज, सत्तू ,चाय,जूस और लस्सी सभी तरह का पेय पदार्थ यहां पर उपलब्ध रहेगा ।जिससे लोगों को जलपान के साथ नीरा के फायदे भी मिलेंगे। 

इस मौके पर संचार प्रबंधक राजीव रंजन, कृषि प्रबंधक कुणाल किशोर, मनीष कुमार, आनंद शंकर ,राजीव कुमार,शोभा साव, अभिषेक श्रीवास्तव,रितेश कुमार ,मोहम्मद अमानुल्लाह ,राजेश कुमार ,विनोद कुमार ,मुकेश ठाकुर, नवनीत कुमार,आशा देवी के साथ ही संगम सीएलएफ की दर्जनों जीविका दीदियाँ उपस्थित थी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 04 2023, 09:44

मुजफ्फरपुर में बड़ा सड़क हादसा : ओवरटेक करने में ट्रक ने ऑटो में मारी सीधी टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां मोतीपुर-सरैया एसएच 86 पर धुमनगर में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ऑटो के परखचे उड़ गए। ऑटो में सवार लोग इधर-उधर जा गिरे। कुछ ऑटो में ही फंस गए थे जिसे लोगों ने निकाला और अस्पताल के लिए भेजा। वहीं इस घटना में मोतीपुर मोरसंडी की राधिका देवी (55), उसकी पुत्री गुंजा कुमारी (10), मृतका के देवर लक्ष्मण राय (54) की मौत हो गई। ऑटो में सवार पारू के मोहजमा निवासी महेश सहनी की भी हादसे में मौत हो गई।

बताया गया कि मोतीपुर के हीरालाल राय की पत्नी राधिका देवी के मायके पारू के ठेंगपुर में भतीजे की शादी थी। इसी शादी समारोह से राधिक और उसके परिवार के लोग ऑटो से मोरसंडी अपने घर लौट रहे थे। मोतीपुर से आगे बढ़ते ही स्टेट हाइवे पर धुमनगर में सामने से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान ऑटो में सामने से ठोकर मार दी। इसमें राधिका देवी, गुंजा कुमारी, लक्ष्मण राय, ऑटो चालक पारू थाने के मोहजमा निवासी मुसाफिर सहनी व महेश सहनी, खलासी अखिलेश साह, लक्ष्मण के पुत्र पवन कुमार और राधिका का पुत्र बब्लू कुमार घायल हो गए। घायलों को मोतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां गुंजा कुमारी व महेश सहनी को मृत घोषित कर दिया गया। 

वहीं मेडिकल ले जाने के दौरान राधिका और लक्ष्मण राय की रास्ते में मौत हो गई। जबकि घायल पवन, मुसाफिर सहनी और अखिलेश साह को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पवन और खिलेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सीएचसी में घायल बब्लू के जख्म पर मरहम पट्टी के बाद उसे घर भेज दिया गया। मोतीपुर थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पकड़ने के लिए पारू थाने की पुलिस को सूचना दी गई है। थानेदार ने ऑटो सवार एक ही परिवार के तीन समेत चार लोगों की मौत की पुष्टि की है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 03 2023, 21:50

टेम्पू व ट्रक की टक्कर से 7 लोगों की हुई मौत।

 सीतामढ़ी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। उक्त सड़क दुर्घटना से इलाका सिहर उठा है। घटना जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पकड़ी की है। जहां एक अनियंत्रित ट्रक और यात्रियों से भरी टेंपू में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे घटनास्थल पर ही 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

 वही सदर अस्पताल में इलाज के दौरान 3 लोग की मौत हो गयी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की टेंपू की परखच्चे उड़ गए और लोग फुटबॉल की तरफ तितर बितर हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों को ट्रक को पकड़ लिया और उसमे आग लगा दी। फिलहाल घटना की सूचना बाजपट्टी थाना को दिया गया है। जिसके सूचना पर बाजपट्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के साम करीब 5:50बजे सीतामढ़ी के तरफ से आ रही एफसीआई गोदाम की खाली अनियंत्रित ट्रक और पुपरी के तरफ से आ रहे यात्री टेंपू में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गया। स्थानीय लोगो ने बताया की टेंपू में 9लोग सवार थे। जिसमे पांच लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

 वही चार अन्य लोगों को जो टेंपू में फंसे हुए थे, उन्हें बाहर निकालकर सदर अस्पताल सीतामढ़ी पहुंचाया गया है। सभी का स्थिति नाजुक बताया जा रहा है। जैसे तैसे लोगों के द्वारा घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

 फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों के तलाश में जुटी हुई है। वही पुलिस की दूसरी टीम अस्पताल में घायलों के होश में आने के इंतजार कर रही है।

 इधर, आक्रोशित लोगों ने ट्रक को कब्जे में लेकर आग के हवाले कर दिया है। हालांकि मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर और खलासी फरार हो गया है। घटनास्थल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जुटी हुई है। चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल हैं।